लखनऊ, जनवरी 22 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को यह पूरी तरह से साफ कर दिया है कि सपा को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की कोई जरूरत नहीं है। सपा हमेशा अकेले अपने दम पर सरकार बनाती है। सपा 2027 के विधानसभा चुनाव में फिर अपने दम पर सरकार बनाएगी। शिवपाल गुरुवार को जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर कहा कि हम उन्हें नमन करते हैं। जनेश्वर मिश्र ने अपना पूरा जीवन समाजवाद, लोकतंत्र, किसान-मजदूर, नौजवानों और वंचितों के हक की लड़ाई में समर्पित कर दिया। सत्ता नहीं, सिद्धांत उनके जीवन का लक्ष्य था, इसीलिए वे आज भी करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं। समाजवादी पार्टी उनके विचारों-समानता, सामाजिक न्याय, भाईचारा और संवैधानिक मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ संघर्ष करती रहेगी। जनेश्वर के सपनों का न्यायप...