सहारनपुर, अगस्त 29 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ,राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रुद्रसेन व मेरठ सहारनपुर शिक्षक सीट के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डाक्टर नितिन तोमर ने शुक्रवार को जनपद में जनसंपर्क कर आगामी चुनाव में समर्थन देने की अपील की। तीतरो में आयोजित कार्यक्रम में भाटी ने कहा कि भाजपा दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को शिक्षा से वंचित करने के लिए 5000 स्कूल बंद करने की साजिश कर रही है। चौधरी रुद्रसेन ने आरोप लगाया कि भाजपा केवल पूंजीपतियों के हितों की रक्षा कर रही है और समाज को जाति-धर्म के नाम पर बांट रही है। डॉ. नितिन तोमर ने शिक्षा को रोजगारपरक बनाने व समाजवादी विचारधारा से नई क्रांति लाने का संकल्प जताया। चौधरी प्रवीन बान्दुखेड़ी, अनुज प्रधान, देवेंद्र चौधरी, धर्मवीर खटाना आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...