कन्नौज, अक्टूबर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सपा की नीतियों और सपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सपा के पूर्व विधायक ने छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के पांच बूथ प्रभारियों को साइकिल भेंट की। ताकि वह गांव-गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क कर सकें। सपा के पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने और संगठन में हमेशा सक्रिय रहने वाले अहिरुआ राजारामपुर के बूथ प्रभारी सनोज यादव, कुंअरपुर जनूं के मानसिंह कठेरिया, दिलू नगला गांव के रायसिंह यादव, बिराहिमपुर के सलीम खान व पहलपुर्वा गांव के बूथ प्रभारी श्यामसिंह वर्मा को साइकिल बैठकर उन्हें पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन किया। पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से चुनाव ...