रामपुर, सितम्बर 20 -- जिले में अतिक्रमण के खिलाफ कई माह से अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे है। साथ ही दुकानों और मकानों पर लाल निशान लगाए जा रहे है। सिविल लाइंस क्षेत्र में नैनीताल हाइवे पर भी सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कई दुकानों और मकानों पर भी लाल निशान लगाकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। लेकिन,अतिक्रमण न हटने पर शनिवार की सुबह नगर पालिका की टीम सिविल लाइंस स्थित नैनिताल रोड पर पहुंची और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कई दुकानों और मकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...