मेरठ, जून 6 -- मेरठ। जेल रोड स्थित सपा जिला कार्यालय में गुरुवार को जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिला और महानगर के साथ ही फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में पदाधिकारियों से कहा गया कि जिम्मेदारी का निर्वहन करें, क्षेत्र में पार्टी-संगठन को मजबूत करने का कार्य करें। बैठक में संचालन कर रहे धर्मेद्र चपराना और सपा नेता जितेंद्र गुर्जर के बीच संबोधन के लिए पूरे पदनाम के साथ आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर नोकझोंक हो गई। जितेंद्र गुर्जर ने मंच पर राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को मंच पर स्थान नहीं मिलने पर भी नाराजगी जताई। बाद में हस्तक्षेप कर नेताओं ने मामला शांत कराया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और संचालन धर्मेंद्र चपराना व महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी ने किया। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को नेहा गौड़ और ...