सहारनपुर, दिसम्बर 28 -- सहारनपुर। गागलहेड़ी स्थित निशा गार्डन में समाजवादी पार्टी की बूथ समीक्षा एवं प्रशिक्षण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्टी कार्यकर्ता, बूथ लेवल एजेंट, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों ने सहभागिता की। बैठक को संबोधित करते हुए मुजफ्फरनगर के सांसद एवं एसआईआर प्रभारी हरेंद्र मलिक ने कहा कि यह कार्यक्रम कोई सामान्य राजनीतिक आयोजन नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और जनअधिकारों की रक्षा का एक मजबूत संकल्प है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पूरी मजबूती से जुटें और प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल कराने का कार्य सुनिश्चित करें। विधायक आशु मलिक ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल राजनीतिक गतिविधि नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का सामूहिक प्रय...