मेरठ, सितम्बर 10 -- समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव चंद सैफी के कांच का पुल स्थित आवास पर पीडीए कार्यक्रम आयोजित किया। अध्यक्षता चांद सैफी, संचालन डॉ. कय्यूम अली ने किया। जिसमें समाजवादी पार्टी के द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जनता को बताया। बूथ को मजबूत करने एवं नई वोट बनवाने पर जोर दिया। इस दौरान हाजी डाक्टर शकील सैफी, डाक्टर कय्यूम अली, हाजी आमिर अंसारी, गुलजार मलिक, हाफिज जफर, एडवोकेट जफर खान, नदीम ईदरीशी, मेहराज मलिक, साजिद ,शाकिब मलिक, काशिफ कुरैशी, जीशान अली, दानिश ईदरीशी, नईम, आबिद, शादाब, आदिल, रिजवान, आसिफ कस्सार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...