जौनपुर, अक्टूबर 5 -- जौनपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय सदर चुंगी अल्फस्टीनगंज में आयोजित हुई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने पार्टी का गठन वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा की विचारधारा के साथ किया था। आज वही विचारधारा अखिलेश यादव के नेतृत्व में पीडीए आंदोलन के रूप में पार्टी को आगे बढ़ा रही है। हम सब कार्यकर्ता हैं नेता सिर्फ अखिलेश यादव हैं। बैठक के उपरांत जिलाध्यक्ष ने राकेश कुमार मौर्य को नगर अध्यक्ष बदलापुर, सुशीला यादव को महिला सभा सदर विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया। बैठक को पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, प्रदेश सचिव गण क्रमशः हिसामुद्दीन शाह, विवेक रंजन यादव...