लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा में सोमवर को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने कोडीन सिरप पर चर्चा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने अपने स्थान से खड़े होकर कोडीन सिरप पर चर्चा की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विरोध किया और कहा कि जब नियम-56 में चर्चा की बात आई है तो इस वक्त इस पर चर्चा नहीं हो सकती। इस पर सपा सदस्य अपनी बात पर अड़ गए।उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान सपा सदस्य हाथ में कुछ फोटो लेकर लहरान रहे थे। उन्होंने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। सतीश महाना द्वारा समझाए जाने पर भी सपा सदस्य वेल में मौजूद रहे और अपनी सीटों पर नहीं लौटे। कोडीन से नहीं हुई एक भी मौत इस पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा...