सोनभद्र, जनवरी 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। समाजवादी पार्टी का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को खदान हादसे के पीड़ित परिवारों से मिला। खदान हादसे में मृत सात श्रमिकों केपरिजनों से मुलाकात कर उन्हें एक-एक लाख का चेक और 25-25 हजार रुपये नकद सहायता राशि उपलब्ध कराई। ओबरा के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की एक खदान में 15 नवंबर को पत्थर धंसने से उसमें दबकर सात मजदूरों की मौत हो गई थी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सोनभद्र जिलाध्यक्ष रामनिहोर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को खदान हादसे के पीड़ितों से मिला। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष के अलावा सांसद वीरेन्द्र सिंह, छोटेलाल खरवार, विधायक लकी यादव, जाहिद बेग, प्रदेश अध्यक्ष एससीएसटी प्रकोष्ठ डा. रवि गोंड़ बड़कू, पूर्व विधायक अविना...