भदोही, अक्टूबर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सपा जिला कार्यालय कंसापुर लोहिया ट्रस्ट में रविवार को पिछड़ों, दलितों और गरीबों को जागृत करने वाले संत शिरोमणि नामदेव की जयंती मनाई गई। सपाजनों ने उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए बताए पथ पर चलने का संकल्प लिया। पीडीओ साइकिल यात्रा निकाल ज्ञानपुर औश्र गोपीगंज में भ्रमण किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि उनका जीवन सदैव दलितों, पिछड़ों एवं शोषितों के लिए समर्पित रहा। उन्होंने पूरे देश में भ्रमण कर समाज में सामाजिक चेतना जगाने के साथ समता, समानता और सद्भावना का संदेश दिया। उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है। भदोही विधायक जाहिद बेग ने कहा संत शिरोमणि नामदेव का जन्म 1270 ईस्वी में महाराष्ट्र के नरसी बामनी गांव में हुआ था। लेकिन उनका मन भक्ति में लगता था, खासकर भगवान व...