बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- बुलंदशहर। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने कहा कि विश्वकर्मा महान शिल्पी एवं वास्तुकार थे। वह कामगारों के मसीहा थे तथा कामगार उन्हें अपना भगवान मानते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से किसी भी भगवान अथवा जाति को बुरा न कहने की सलाह दी। इस मौके पर लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने वाले नवीन शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन जिला महासचिव विजय त्यागी ने किया। इस मौके पर हाजी अख्तर, अजय विद्यार्थी, चौधरी चन्द्रपाल सिंह, रामकुमार यादव, रियाजुद्दीन, दिनेश यादव, सतीश गौतम, जगवीर सिंह, चरन सिंह, तिलक चंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...