प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। घरों में बैठक कर लोगों की छोटी-छोटी समस्याएं सुनेंगे और उनका निदान कराएंगे। समाजवादी पार्टी महानगर इकाई की चौक स्थित कार्यालय में रविवार को आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को लोगों की शिकायत सुनने और समाधान करने के लिए कहा गया है। बैठक में पार्टी की महानगर इकाई के अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की उपलब्धि और नीति बताने के साथ लोगों से फीडबैक लेने का भी कहा। बैठक में नीरज कुमार पासी को पार्टी की महानगर इकाई का सचिव भी मनोनीत किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से पार्टी के महानगर सचिव रवींद्र यादव रवि, मोईन हबीबी, ओपी पाल, राजेश कुमार गुप्ता, संदीप यादव, महेंद्र निषाद, मोहम्मद अज़हर, मेजर दिनेश यादव, संतोष यादव, मृत्युंजय पांडेय,...