संभल, जून 11 -- समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सईद अख्तर ईसराईली ने मंगलवार को भीषण गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हिलाली सराय में शर्बत वितरण किया। शर्बत पीकर राहगीरों ने राहत की सांस ली। जिला सचिव ने कहा कि गर्मी इतनी अधिक हो रही है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में शहर के व्यापारी, उद्योगपति, समाजसेवी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। जिससे की राहगीरों को गर्मी में राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि गर्मी में लोग बेजुबान पक्षियों के लिए अपने मकानों की छतों पर दाना पानी रखें। जिससे बेजुबान भी अपनी प्यास शांत कर सकें। इस दौरान जाहिद हुसैन, जुनैद अंसारी, अनवर सईद, मौलाना अनस, वसीम, फैज, मोहम्मद अफसर, शमीम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...