कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को चायल में विधान सभा अध्यक्ष चंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के सेक्टर अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान आगामी पंचायत और एमएलसी चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई। प्रदेश सचिव आनंद मोहन सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए कहा कि संगठन की मजबूती से ही चुनाव जीते जाते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक मतदाता बनवाने और बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने का आह्वान किया। विधानसभा अध्यक्ष चंद्रजीत यादव ने कहा कि विधानसभा में समाजवादी पार्टी को मजबूत करना पहली प्राथमिकता है। कैलाश केसरवानी, अनवार अहमद, राकेश सिंह उर्फ भोला सिंह पटेल, संतोष केसरवानी, कुशल सिंह पटेल और अनिल यादव सहित कई पदाधिकारी और कार...