गोरखपुर, जनवरी 14 -- गोरखपुर। सोशल मीडिया पर एक युवती की ओर से आपत्तिजनक एवं समाज को भड़काने वाले वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में समाजवादी पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने पुलिस को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। इसमें कौमी एकता कमेटी के पदाधिकारी शामिल रहे। ज्ञापन सौंपने वाले में सपा के पूर्व सचिव आफताब अहमद ने थानाध्यक्ष से मांग की कि मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित युवती के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर सैफ, शहाबुद्दीन अली, अमीर अंसारी, रिजवान, फारूक अली, अरमान, मोनू , अशरफ अली, गोलू अली, बादशाह, शाहिद शाह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...