मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 3 -- महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय से सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पंजाब में आई बाढ़ से पीड़ित लोगों के राहत सामग्री के ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शुक्रवार कोर सपा कार्यालय पर राहत सामग्री ट्रक को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सपा विधायक पंकज मलिक व जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. ने कहा कि हर किसी के दुख सुख में साथ खड़े रहना तथा आपदा संकट की घड़ी में मदद को आगे आना ही समाजवादी पार्टी की पहचान है। पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की सहायता से अपने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों भाई बहनों के लिए सहायता भेजी जा रही है। इस अवसर पर सपा के प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव नौशाद अली, महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी, जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, साजिद हसन, धर्मेंद्र सिंह नीटू, सोमपाल सिंह कोरी, रविकांत...