अलीगढ़, अगस्त 29 -- सपाइयों ने की अतरौली को जिला बनाने की मांग अतरौली। अभी तक छर्रा को तहसील बनाने की मांग जोर पकड़ रही थी, अब अतरौली को जिला बनाने की मांग समाजवादी पार्टी की ओर से जोर शोर के साथ उठानी शुरू कर कर दी। समाजवादी पार्टी के नेता साकिब अनवर ने अपने आवास मोहल्ला चौधरियान से समर्थकों के साथ जूलूस निकालकर तहसील मुख्यालय गये, जहां पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम को देना था। मगर एसडीएम नहीं मिलने पर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। सपाइयों ने ज्ञापन में कहा है कि किसानों को खाद यूरिया उपलब्ध नहीं है। सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराये साथ प्रदेश में बंद किए गए प्राइमरी स्कूलों को पुन: चालू किया जाये। अतरौली में लॉ महाविद्यालय की स्थापना की जाये। थाना दादों के गांव आलमपुर चौराहे पर अग्नि शमन कार्यालय स्थापित किया जाये, जिससे आग लगने की घ...