सुल्तानपुर, जनवरी 24 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ नगर पंचायत के निजी मैरिज लॉन में मतदाताओं की सूची संबंधित कार्य समीक्षा के लिए सपा विधानसभा अध्यक्ष सतपाल यादव के नेतृत्व में सपाईयों की एक बैठक आयोजित की गई। पूर्व एमएलसी श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने मतदाता सूची पर सेक्टर प्रभारी से व्यक्तिगत चर्चा की और प्रारूप छह, सात व आठ की रिपोर्ट लेते हुए कहा कि कोई भी मतदाता छूटने न पाए, हर हाल में बीएलओ से संपर्क कर अगर कोई समस्या भी आ रही है तो उसका निराकरण कराया जाए। कोई बीएलओ अगर मनमानी करता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करवाई जाएगी। उन्होंने वर्ष 2027 को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि हम संगठित रहेंगे तभी जीत हासिल करेंगे। मौके पर जिला महासचिव सलाउद्दीन अहमद, जितेंद्र उर्फ बाजीगर ...