अमरोहा, जनवरी 24 -- गंगेश्वरी ब्लाक के बीआरसी चंदनपुर पर मीना मंच के दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत विद्यालयों में बालिकाओं के सशक्तिकरण, लैंगिक समानता एवं नेतृत्व क्षमता विकास पर प्रकाश डाला गया। मीना मंच की अवधारणा, उद्देश्य एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिभागियों को मीना मंच की कॉमिक पुस्तकों आदि से परिचित कराया गया। जानकारी दी गई कि कॉमिक पुस्तकों का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि मूल्यों, समानता, संवेदनशीलता एवं सकारात्मक सोच का विकास करना है। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि मीना मंच एक सशक्त माध्यम है। बच्चों की कोशिश को पंख लगाने के लिए, रुढ़ियों को तोड़ने के लिए, सपनों को सच करने के लिए जरूरत है बस दृढ़ इच्छा शक्ति की। मीना मंच को बालिकाओ...