देहरादून, जनवरी 22 -- पौड़ी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जीआईसी पौड़ी में जनपद स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए सांस्कृतिक, रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी छिपी प्रतिभाओं को निखारने में सहायक होते हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सपनों की उड़ान के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को पहचानने और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में सोनाली...