बागेश्वर, सितम्बर 5 -- दुग-नाकुरी के सनेती में आयोजित नंदा-सुनंदा मेले में इस बार पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और यायायात व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतरी हुई थी। गुरुवार रात हो रहे रंगारंग कार्यक्रम के दौरान संचालक बार-बार पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे। अराजक तत्वों पर किसी तरह की पुलिस की लगाम नहीं थी। शुक्रवार को सुबह से ही यातायात पटरी से उतर गई। मेलास्थल से लेकर उडियार तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। कई लोग घंटों वाहनों में फंसे रहे और मेलास्थल तक नहीं पहुंच पाए। मालूम हो कि सनेती का मेला एक साल छोड़कर होता है। इसलिए इस मेले में खासी भीड़ रहती है। मेला शुरू होने से पहले मेला कमेटी ने पुलिस के साथ बैठक भी की, लेकिन इस बैठक का मेले पर किसी तरह का असर देखने को नहीं मिला। यहां पर्याप्त मात्रा में पुलिस नहीं थी। गुरुवार रात सांस्कृतिक कार्यक...