कानपुर, अक्टूबर 25 -- सनिगवां में मारपीट के मामले में आरोपी पक्ष का बयान दर्ज करने पहुंचे दरोगा समेत पुलिस कर्मियों को दबंगों ने घेर लिया और हाथापाई की। आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को धमकाने संग वाहनों में तोड़फोड़ का प्रयास भी किया। अतिरिक्त फोर्स मंगवाने पर ही मामला शांत हुआ। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई। सनिगवां चौकी प्रभारी भरत पाठक के मुताबिक केडीए कॉलोनी निवासी शिव सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 14 सितंबर की देर रात को वह चोरों की अफवाह के चलते मोहल्ले में दो दोस्तों के साथ पहरेदारी कर रहे थे तभी पास की कांशीराम कॉलोनी में शोर मचने के दौरान जब वे लोग वहां पर गए तो कॉलोनी के लोगों ने शिव सिंह समेत उनके दोनों दोस्तों को पीट दिया था। इसके बाद शिव सिंह ने चकेरी थाने में मामला द...