चक्रधरपुर, दिसम्बर 28 -- गोईलकेरा,संवाददाता। गोईलकेरा में कई दशकों से उपेक्षित सनातन समाज के श्मशान घाट का जीर्णोद्धार कार्य शनिवार से शुरू हो गया है। सात नंबर पुलिया के पास एनएच 320 डी के किनारे स्थित श्मशान घाट में साफ सफाई और अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए समाज के युवाओं ने आगे बढ़कर इसका बीड़ा उठाया है। घाट पर अधूरे पड़े शेड, चारदीवारी, पीसीसी सड़क और अन्य निर्माण कार्यों को ग्रामीणों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। समाज के लोगों में सुधीर कुमार वाजपेई, रवि गुप्ता, रवींद्र गुप्ता, विद्यासागर चौरसिया, सुजीत गुप्ता, कृष्ण मुरारी पांडे, सुमित सेन, संजय पांडे, सत्यनारायण घोष, मुन्ना सिंह, संजीत दत्ता आदि की उपस्थिति में शनिवार को जेसीबी मशीन लगाकर साफ सफाई और अन्य कार्यों की शुरुआत की गई। युवाओं ने बताया कि समाज के लोग श्मशान घाट ...