लोहरदगा, जुलाई 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा हटिया मोहल्ला स्थित जय श्रीराम समिति के जिला कार्यालय में बुधवार शाम विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समिति की संरक्षक सुषमा सिंह ने की। इसका उद्देश्य समिति के आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा, सामाजिक समरसता को मजबूत करना और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार की रणनीति तय करना था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री -सह- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य और रांची की पूर्व मेयर डॉ आशा लकड़ा शामिल हुईं। उनके आगमन पर समिति के अधिकारियों और सदस्यों ने पारंपरिक तिलक, पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। डॉ लकड़ा ने जय श्रीराम समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज सनातन संस्कृति को बचाने की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि समिति ने समाज...