रांची, जनवरी 25 -- नामकुम, संवाददाता। विक्रमादित्य नगर, टाटीसिलवे में रविवार को सामाजिक सद्भाव की बैठक हुई। मुख्य वक्ता अनिल ठाकुर ने बताया कि हमारी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति अत्यंत सुदृढ़ थी, जिसे विदेशी शक्तियों ने विखंडित करने का प्रयास किया। उन्होंने समाज को बांटनेवाली ताकतों से सावधान रहने और राष्ट्र की रक्षा करने का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग समाज से दूर हो गए हैं, उन्हें वापस लाने और सम्मानित करने का काम करना है, ताकि सनातन की रक्षा हो सके। बैठक में संघ चालक शंकर प्रसाद, सह संघ चालक ब्रजेश सिंह, नगर कार्यवाह आदित्य, सामाजिक सद्भाव प्रमुख राजेश मिश्र और सह संयोजक नागेश्वर महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...