मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- चुनार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को सीखड़ बाजार में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में काशी सुमेरु पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य नरेन्द्रानंद सरस्वती ने बताया कि हिन्दू कैसे संगठित रहे और कैसे स्वयं को, हिन्दू समाज को और अपने राष्ट्र को सशक्त बनाया जाए। सनातन सत्य है, शाश्वत है, यह सदैव रहेगा। मुख्य वक्ता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. राकेश त्रिपाठी रहे, विशिष्ट अतिथि में डा. श्वेत निशा सिंह, गांव के डोम राजा रहे। योगेंद्र चौबे, आशीष पाठक, रामबालक त्रिपाठी, चंद्रशेखर सिंह, मार्कण्डेय सिंह,अश्वनी,आलोक शुक्ला,आलोक सिंह, डब्बू मिश्रा, पारसनाथ सिंह, विनय कुमार पाठक, संदीप पाठक आदि ग्रामीण रहे।

हिंदी हिन्द...