वाराणसी, दिसम्बर 30 -- पिंडरा, हिन्दुस्तान संवाद। हिन्दू विश्व की सबसे पुरातन सनातनी परम्परा का निर्वहन करने वाला समाज है। हिन्दू भले ही जात-पात में बंटे हों, लेकिन उनकी सोच सहिष्णुता को प्रदर्शित करती है। उक्त बातें सोमवार को आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुनील ने पिंडरा के ओदार गांव में राष्ट्रीय स्वयं संघ की ओर से हुए हिन्दू सम्मेलन में कही। मुख्य अतिथि सुनील ने कहा कि आज समाज मे सनातनी परम्परा को ध्वस्त करने के लिए कुछ विदेशी ताकतों के साथ देशी ताकतें भी लगी हैं, लेकिन हिन्दू सनातनी परपंरा हजारो वर्षो पुरानी है। इनकी शाखाओं से निकले कुछ लोग हिन्दू विरोधी बातें कर धर्म परिवर्तन जैसे कृत्य से समाज मे विद्वेष पैदा कर रहे हैं। पंच दसानन आह्वान अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधूत गिरि महाराज ने कहा कि हिन्दू समाज वर्षो बाद सजग हुआ है। अब जात पात क...