बहराइच, जनवरी 10 -- बहराइच, संवाददाता। महसी खंड के मंडल मसाडीह के बाबा बिहारी दास हनुमान मंदिर प्रांगण में शनिवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर तिवारी व संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह टीकाराम ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मायाराम शास्त्री, हनुमान प्रसाद व मुख्य वक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार रहे। उन्होंने हिंदू समाज को संगठित रहने का आह्वान किया। कहा कि आज हिंदू समाज को जातियों में बांटने की साजिश हो रही है। कहा कि एक हजार वर्षों के शासन में भी विरोधी ताकतें हिंदुओं को तोड़ नहीं पाईं, इसलिए अब राजनीतिक दल जाति के नाम पर खड़े किए जा रहे हैं। उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि सनातन परंपरा की रक्षा से ही विश्व शांति संभव है। लव जिहाद और धर्...