नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंके जाने का मुद्दा फिर उठाया है। इस बार उन्होंने कहा है कि 'सनातन धर्म' के व्यक्ति ने सीजेआई पर जूता फेंका था। राकेश किशोर नाम के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीजेआई गवई की ओर जूता फेंकने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धारमैया ने कहा, 'हाल ही में सनातन धर्म के एक शख्स ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर जूता फेंका। कोई भी धर्म नफरत की बात नहीं कहता है। कानून की पढ़ाई करने वाले वकील की तरफ से किए गए इस काम की हमें निंदा करनी चाहिए। हमें इसे सहन नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो समाज में शांति कैसे स्थापित होगी।' इससे पहले गवई ने 6 अक्तूबर को एक्स पर ...