जौनपुर, दिसम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अमारी गांव में अखंड राजपूताना सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह के नेतृत्व में सनातन धर्म पर बौद्धिक संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति तथा विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी रहीं। राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि सनातन धर्म आत्म-साक्षात्कार और आत्मा का परमात्मा से मिलन कराता है। यह शाश्वत सिद्धांतों पर आधारित होकर नैतिक और आध्यात्मिक जीवन जीने का मार्ग दिखाता है। योग, ध्यान और ज्ञान के माध्यम से व्यक्ति को अपने कर्तव्यों के पालन की प्रेरणा देता है। विशिष्ट अतिथि सांसद सीमा द्विवेदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बौद्धिक संवाद के महत्व पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह ने ...