नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राजधानीवासियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए दीपावली पर्व के दौरान कुछ शर्तों के साथ दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों को फोड़ने की अनुमति दे दी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली में पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सात साल पहले भी उच्चतम न्यायालय ने पटाखों से बैन हटाया था, लेकिन जब प्रदूषण दोबारा बढ़ गया तो अदालत ने फिर से बैन लगा दिया। AAP नेता ने पटाखों से बैन हटाने का श्रेय जस्टिस गवई को देते हुए कहा कि ये वही जस्टिस हैं, जिन्हें कुछ लोग सनातन का दुश्मन बताकर उनके लिए भद्दी-भद्दी बातें कह रहे थे। अब ऐसे लोगों को देश से और उनसे माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, ...