फरीदाबाद, नवम्बर 6 -- फरीदाबाद/पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। बागेश्वर धाम के धर्म गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा शुक्रवार को फरीदाबाद पहुंचेगी। प्रशासन के अनुसार, यात्रा में एक लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होने की संभावना है। भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।यहां से यात्रा शनिवार को पलवल के लिए रवाना होगी। यात्रा दिल्ली के छतरपुर स्थित श्री कात्यायनी मंदिर से सात नवंबर को आरंभ हुई है और 16 नवंबर को वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में संपन्न होगी। यात्रा मांगर कट मार्ग से जिले में प्रवेश करेगी और पाली चौक, बायो-मेडिकल कॉलेज, बड़खल पाली रोड, एनआईटी-3 मस्जिद चौक, ईएसआई चौक होते हुए शाम को एनआईटी दशहरा मैदान पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। दोपहर में भोजन के लिए यात्रा बायो-मेडिकल ...