प्रयागराज, जनवरी 15 -- सनातनी किन्नर अखाड़े के संतों का स्नान अनूठा दिखा। उन्होंने सेक्टर छह में अलोपशंकरी मार्ग स्थित शिविर से आचार्य महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि 'टीना मां' की अगुवाई में संतों की टोली निकली। शोभायात्रा में रथ पर भगवान और उसके आगे करतब दिखाते लोग ऐसे ही चल रहे थे, जैसे कुम्भ और महाकुम्भ मेलों के दौरान छावनी प्रवेश की तरह अखाड़े आते हैं। कोई मुंह से आग निकाल रहा था तो कोई नाचते हुए करतब दिखा रहा था। इस दृश्य को देखने के लिए आसपास लोग जुट गए। सेक्टर छह से संगम दूर होने के कारण संत वहां नहीं गए। सेक्टर छह के घाट पर स्नान किया। इस दौरान कहा कि बांग्लादेश हिंसा में मारे गए हिन्दुओं का पिछले दिनों पिंडदान किया था और यहां मृत आत्मा की शांति के लिए डुबकी भी लगा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...