बलिया, जनवरी 13 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के जमुआव मंडल का हिन्दू सम्मेलन मंगलवार को गांव के पंचायत भवन परिसर में पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया के देख-रेख में आयोजित हुआ। शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मंच पर मातृशक्ति से ब्रह्मकुमारी संस्थान के कुसुम व उनकी सहयोगी वर्तिका मंचासीन थी। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया विभाग के विभाग प्रचारक अंबेश ने बताया कि वर्तमान में हिंदू समाज के संगठित होने का परिणाम है कि लगभग पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा के बाद हम सभी सनातनी समाज को भव्य श्रीराम के मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हम सभी जिस प्रकार से महाकुंभ के पावन स्नान के अवसर पर एक दूसरे की जाति जाने बिना ही साथ साथ स्नान किए और हम सबके मन में सिर्फ हिंदू होने का भाव रहा...