बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- गढ़पुरा एक संवाददाता। शिवनगरी बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा की चारदीवारी पुरे मंदिर परिसर में फेवर ब्लॉक फर्श निर्माण एवं गुदार मध्य विद्यालय के चहारदीवारी के निर्माण का शिलान्यास शुक्रवार को सांसद सह केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, डीएम तुषार सिंगला एवं बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत की गई। उसके बाद अतिथियों को बाबा हरिगिरिधाम विकास समिति के सदस्यों के द्वारा फूल माला और चादर से सम्मानित किया गया। सांसद सह केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि हम हरिगिरीधाम का पूर्ण विकास करेंगे। कहा कि जहां-जहां सनातनियों की संख्या घटी है वहां-वहां समाज समरसता चरमराई गई है और हिंदू खतरे में आ गए हैं। लेकिन, जब तक मेरे शरीर में एक भी ब...