मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- सनसाइन स्कूल में स्त्री दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ अमित सक्सेना और डॉ.सुभाष चौहान तथा डॉ.सीमा चौहान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और विद्यालय के प्रतीक चिन्ह के साथ आसमान में गुब्बारे उड़ाकर किया। इसके बाद प्रधानाचार्य मनोज कुमार ओझा की मौजूदगी में चारों सदन के खिलाड़ियों ने आयोजित होने वाले खेलकूद कबड्डी को को वॉलीबॉल दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद आदि खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभा का कुशल प्रदर्शन करते हुए प्रतिभाग किया। तीसरे दिन विजेता सदन सुभाष सदन और अन्य सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पदक देकर पुरस्कृत किया गया तथा खेलकूद का समापन कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...