सहारनपुर, जनवरी 15 -- देवबंद क्षेत्र के गांव मेघराजपुर के मजरा मोहम्मद अलीपुरा में नौवीं के छात्र की घर से बुलाकर चाकू से गोद कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दंपति सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, छात्र की मौत से परिजनों कोहराम मचा हुआ है। मयंक के पिता रूपचंद ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 12 बजे गांव मेघराजपुर निवासी युवक ने उसके बेटे को फोन कर घर से बुलाया था। आरोप है कि इस दौरान रवि और उसकी पत्नी संजो, पुत्र निखिल, पुत्री और शक्ति ने मयंक के साथ मारपीट कर उसके पेट में चाकू गोद दिया। इतना ही नहीं मयंक की हत्या कर शव ग...