मेरठ, जनवरी 14 -- मेरठ के सलावा गांव में मंगलवार सुबह सनसनीखेज वारदात अंजाम दी गई। घर से खेत पर जा रही एक महिला पर युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। महिला का मुंह भींचकर उसे बेरहमी से पीटा और मुंह नोच डाला। महिला ने किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर शोर मचाया तो लोग दौड़ पड़े। लोगों को देख आरोपी फरार हो गया। जिस समय गांव में घटना हुई उस समय एसएसपी सलावा पुलिस चौकी पर मौजूद थे। परिजन घायल महिला को चौकी पर लेकर गए तो पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष ने थाने में घटना की तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज जांच में जुट गई। सलावा निवासी जगबीरी पत्नी धनपत खेतों में मजदूरी करती है। मंगलवार को उनका पति जंगल गया हुआ था। घर का काम निपटने के बाद जगबीरी भी गन्ने की छिलाई के लिए जंगल की ओर चल दी। बीच रास्ते में एक अज्ञात युवक ने उन पर ज...