मेरठ, अक्टूबर 2 -- मेरठ/मवाना। मवाना में हस्तिानापुर रोड पर श्मशान घाट के पास खेतों में मंगलवार देर रात युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। वारदात को बेरहमी से अंजाम दिया गया और सिर को धड़ से काटकर लगभग अलग कर दिया। हत्यारे ने चेहरे और सीने पर भी हथियार से वार किए। बुधवार सुबह के समय खेतों पर पहुंचे लोगों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम और स्वाट को मौके पर बुलाया गया। छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतक युवक ने 10 साल पहले इसी तरह से हस्तिनापुर में एक साधु की गर्दन काटकर हत्या की थी। खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया है। हस्तिनापुर के प्रभातनगर निवासी 40 वर्षीय विजय मवाना में हस्तिनापुर रोड पर ही बोरियों वाले श्मशान के पास खेतों की रखवाली करता था। वह मंगलवार रात खेतों में ही सोया था। बुधवार सुबह के समय कु...