बिजनौर, दिसम्बर 22 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद के मंडावली थाना क्षेत्र में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । नजीबाबाद सर्किल में दो दिनो में ये तीसरा शव मिला है। सोमवार को थाना मंडावली क्षेत्र में ग्राम राजगढ़ रोड पर जयवीर मुर्गी फार्म के पीछे एक खेत में एक शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना थाना प्रभारी मंडावली को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। बताया गया कि शव नग्न अवस्था में था। जहां वह शव मिला वह खेत डॉक्टर अयूब का बताया गया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। कहीं ये भी हत्या तो नहीं खेत में पड़ा नग्नावस्था में शव और कमर पर चोट के निशान इस ओर इशारा करते हैं कि कहीं ये भ...