नई दिल्ली, जुलाई 29 -- पिछले कुछ सालों में पैनोरमिक सनरूफ वाली कारों की सेल्स में तेजी से इजाफा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर चौथी कार सनरूफ वाली बिकती है। हालांकि, इन्हीं सनरूफ वाली कारों में कई बार प्रॉब्लम भी देखने को मिल जाती है। इन दिनों सनरूफ वाली ऐसी ही कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, एक यूजर ने XUV700 का वीडियो शेयर किया है। जिसकी सनरूफ से पानी टपक रहा है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि XUV700 की एक्स-शोरूम कीमतें 14.49 लाख से 25.14 लाख रुपए तक हैं। View this post on Instagram A post shared by Chandigarh News (CHDNews.in) (@chdnews.in) महिंद्रा XUV700 की सनरूफ से पानी टपकने के वायरल वीडियो चंडीगढ़ का बताया जा रहा है। वीडियो में महिंद्रा XUV700 ओनर को भारी बारिश के दौरान अपनी स...