गंगापार, जनवरी 22 -- बर्जी में आयोजित डॉ. भीमराव क्रिकेट टूर्नामेंट के गुरुवार को खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सधनगंज और नसरतपुर की टीमें आमने-सामने रहीं। रोमांचक मुकाबले में सधनगंज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नसरतपुर को 20 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सधनगंज सोरांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 129 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। टीम की ओर से शारदा प्रसाद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नसरतपुर की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद एक विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 20 रन दूर रह गई। नसरतपुर की ओर से विकास ने नाबाद 70 रनों की उम्दा पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच के...