रांची, सितम्बर 5 -- रांची। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र चौधरी बगान, हरमू रोड में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि शिक्षक दिवस विशेष अवसर है। यह दिवस हमें शिक्षक के महत्व को समझने और उनका सम्मान करने का अवसर देता है। जिसने भी हमें ज्ञान दिया है, चाहे वह केवल एक अक्षर ही क्यों न हो, वह हमारे लिए गुरु के समान है। शिक्षक विद्यार्थियों को श्रेष्ठ ज्ञान देकर जीवन जीने की कला सिखाते हैं। सदैव उनके प्रति श्रद्धा और आभार की भावना रखनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...