सीवान, दिसम्बर 26 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के तत्वावधान में होटल सफायर इन में विशेष कार्यक्रम सदैव अटलका आयोजन किया गया। इस अवसर पर 23 दिसंबर को आयोजित निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। अध्यक्षता प्रोफेसर रविंद्र नाथ पाठक ने की, जबकि मुख्य अतिथि जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष श्री संजय पांडेय रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन सिवान के जिलाध्यक्ष डॉ. रूपेश कुमार उपस्थित रहे। वहीं शिक्षाविद् डॉ. गणेश दत्त पाठक, कवयित्री आरती आलोक वर्मा, डॉ. मिताली कुमारी, पंकज कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। शुरुआत आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। अतिथियों का स्वागत सोसाइटी हेल्प...