भभुआ, दिसम्बर 27 -- बाइक के धक्का से गंभीर रूप से घायल हो गए थे पैदल जा रहे धर्मराज सदर अस्पताल से किए गए थे रेफर, भभुआ में हुआ शव का अंत्यपरीक्षण (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदुल्हपुर गांव के पास रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध व्यक्ति की इलाज के दौरान वाराणसी अस्पताल में शुक्रवार की रात मौत हो गई। मृतक 72 वर्षीय धर्मराज सिंह सदुल्हपुर गांव के निवासी थे। उनके शव का अंत्यपरीक्षण कराने के लिए परिजनों द्वारा भभुआ सदर अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। सदर अस्पताल में आए मृतक के परिजनों ने बताया कि 21 दिसंबर को धर्मराज अपने गांव सदुल्हपुर से पैदल जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही बाइक से उसके चालक ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया, ज...