आदित्यपुर, जनवरी 15 -- गम्हरिया, संवाददाता । मकर संक्रांति पर सपड़ा के दोमुहानी (स्वर्णरेखा और खरकई नदी का संगम) में विशाल मेला, छऊ नृत्य एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। सपड़ा के समाजसेवी दीपक मंडल एवं पूर्ण चंद्र मंडल समेत ग्रामवासी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने गुब्बारा उड़ाकर मेला समेत अन्य अनुष्ठान का शुभारंभ किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से शांति एवं आस्था के साथ मकर, टुसू एवं सोहराय पर्व मनाने की अपील की। कहा, स्वर्णरेखा और खरकई नदी के संगम पर डुबकी लगाना और दान करना बहुत शुभ माना जाता है। सदियों से चली आ रही इस धार्मिक परंपरा को प्रतिवर्ष हम सभी जीवंत बनाकर पापों से मुक्ति पाते हैं। इससे जीवन खुशहाल होता है। इस दौरान श्री सत्य सनातन पीनाकेश्वर धाम मंदिर में यज्ञ एवं कीर्तन...