भभुआ, सितम्बर 16 -- हाटा शहर में आयोजित जयंती समारोह में संत की जीवनी पर डाला प्रकाश स्वर्वेद को रथ पर रखकर हाटा शहर की गली व सड़कों पर कराया भ्रमण (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। संत सदाफल देवजी की 138वीं जयंती मंगलवार को हाटा शहर में मनाई गई, जिसमें काफी महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें परमात्मा के अवतार के रूप में बताया। इस दौरान स्वर्वेद को रथ पर रखकर हाटा शहर की गली एवं सड़क पर भजन-कीर्तन करते हुए भ्रमण कराया गया। हाटा के निजी वाटिका में जयंती समारोह आयोजित हुआ। वक्ताओं ने कहा कि स्वामी जी देश सेवा में ही अपने पूरे जीवन को समर्पित कर दिया और समाज को नई दिशा देने के लिए स्वर्वेद के माध्यम से नया प्राण भर दिया। वक्ताओं ने कहा कि शब्द ही ब्रह्म है और शब्द के ही आधार पर लोगों को जीता जा स...