अलीगढ़, जनवरी 12 -- अलीगढ़। अंतर्राष्ट्रीय इनर व्हील दिवस शनिवार को मैरिस रोड स्थित होटल में मनाया गया। शुभारंभ एसो ज्योति मित्तल, जिला सीसीसी डॉ दिव्या लहरी, सीजीआर कोऑर्डिनेटर पूजा सोमानी, कनक सक्सेना, रागिनी वार्ष्णेय, रोली वार्ष्णेय, शालिनी सहगल ने किया। पूजा सोमानी ने सभी का स्वागत किया। जिला सीसीसी ने बताया कि इनर व्हील की स्थापना 1924 में मैनचेस्टर में हुई थी। लगभग 100 से अधिक देशों में यह संस्था कार्य कर रही है। यह विश्व की सबसे ज्यादा महिलाओं की संस्था है। इसका प्रमुख उद्देश्य मैत्री और सेवा है। संचालन सीजीआर कनक सक्सेना और रागिनी वार्ष्णेय ने किया। रोली वार्ष्णेय ने गणेश वंदना की। कार्यक्रम में जेडपीसी नज़ीमा मसूद, प्रीति, सुनीता, तनुजा, शिल्पी, बिशन और सभी क्लब के अध्यक्ष, सीमा गुप्ता, तनु वार्ष्णेय, दीपाली अग्रवाल, माधवी अग्रव...