धनबाद, दिसम्बर 14 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ स्थित कतरास क्लब में शनिवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राकोमसं) की बैठक महामंत्री ललन चौबे की अध्यक्षता में हुई। इसमें विशेष रूप से मजदूरों की सदस्यता शुल्क काटे जाने के बावजूद संघ को न सौंपे जाने पर कड़ा विरोध जताया गया। आरोप लगाया गया कि प्रबंधन साजिश के तहत सदस्यता शुल्क काटकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहा है, जो निंदनीय है। इसके खिलाफ मुकदमा दायर किया जाएगा। बैठक में कुसुंडा के जीएम को गैस रिसाव मामले में निलंबित किए जाने को भी गलत ठहराया गया। वक्ताओं ने कहा कि कोयला खदान अधिनियम के अनुसार ऐसी दुर्घटनाओं के लिए मुख्य जिम्मेदारी कोलियरी एजेंट व मैनेजर की होती है। इसके अलावा वेतन विसंगतियां, सुरक्षा मानकों का पालन, आउटसोर्सिंग में अनियमितताएं, पदोन्नति, पेंशन...